अंधाधुन: 32 करोड़ में बनी थी फिल्म, वर्ल्डवाइड कमाई ₹440 करोड़
साल 2018 में रिलीज हुई श्रीराम राघवन की डार्क कॉमेडी क्राइम थ्रिलर ‘अंधाधुन’ को भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। यह फिल्म अपने अप्रत्याशित ट्विस्ट, रहस्यमयी कहानी और चौंकाने वाले क्लाइमेक्स के लिए दर्शकों के बीच आज भी चर्चा में रहती है। हर सीन के साथ सस्पेंस और शॉक फैक्टर बढ़ता चला गया, जिसने दर्शकों को अंत तक सीट से बांधे रखा। फिल्म में आयुष्मान खुराना ने आकाश का किरदार निभाया था, एक पियानो वादक, जो अंधा होने का नाटक करता है, लेकिन अनजाने में एक हत्या की गुत्थी में फंस जाता है। वहीं तब्बू ने सिमी का दमदार किरदार निभाया, जो अपने पति (अनिल धवन) की हत्या अपने बॉयफ्रेंड की मदद से करती है। फिल्म में राधिका आप्टे, जाकिर हुसैन, मानव विज और अश्विनी कालसेकर ने भी अहम भूमिकाएं निभाईं।
जबरदस्त कमाई, कम बजट में बना सुपरहिट
सिर्फ 32 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘अंधाधुन’ ने अक्टूबर 2018 में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म ने भारत और विदेश में मिलाकर करीब 106 करोड़ रुपये की कमाई की। अप्रैल 2019 में इसे चीन में ‘द पियानो प्लेयर’ नाम से रिलीज किया गया, जहां इसने लगभग 334 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इस तरह ‘अंधाधुन’ की कुल वर्ल्डवाइड कमाई 440 करोड़ रुपये तक पहुँच गई, जिससे यह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मों में शामिल हो गई।
हर्षवर्धन कपूर को पहले ऑफर हुई थी फिल्म
दिलचस्प बात यह है कि ‘अंधाधुन’ पहले आयुष्मान खुराना को नहीं, बल्कि अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर को ऑफर की गई थी। साल 2021 में इंस्टाग्राम पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए हर्षवर्धन ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म को मना नहीं किया था। उन्होंने लिखा, ‘मैंने फिल्म के बारे में सुनते ही हां कर दी थी, लेकिन भावेश जोशी की शूटिंग में देरी हो गई और मेरी डेट्स मैच नहीं हो पाईं। इसलिए मैं यह फिल्म खो बैठा।’
जीते तीन राष्ट्रीय पुरस्कार
‘अंधाधुन’ ने न सिर्फ दर्शकों बल्कि समीक्षकों का भी दिल जीता। इस फिल्म को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार मिले सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म (श्रीराम राघवन), सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (आयुष्मान खुराना) और सर्वश्रेष्ठ पटकथा (श्रीराम राघवन, अरिजीत बिस्वास, पूजा लाधा सुरती, योगेश चांदेकर और हेमंत राव)।
बनी कई भाषाओं में रीमेक
फिल्म की लोकप्रियता इतनी थी कि इसका रीमेक तीन दक्षिण भारतीय भाषाओं में बनाया गया। तेलुगु में मेस्ट्रो (नितिन और तमन्ना भाटिया), मलयालम में भ्रमम (पृथ्वीराज सुकुमारन और ममता मोहनदास)। दोनों ही 2021 में डिज़्नी+ हॉटस्टार और प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थीं। वहीं तमिल रीमेक अंधागन (प्रशांत और सिमरन) 9 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
