व्हाट्सएप पर शादी का कार्ड खोलते ही 150 से अधिक महिलाओं का फोन हैक

0
WhatsAppHack

भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा में महिलाओं के एक व्हाट्सएप ग्रुप को साइबर ठगों ने हैक कर लिया और उनके मोबाइल में इंस्टॉल फोन पे का पिन बदल दिया। हालांकि महिलाओं की जागरुकता की वजह से बड़ा फ्रॉड होने से बच गया। जानकारी के मुताबाकि एक महिला मंडल वाट्सएप ग्रुप में शादी के निमंत्रण कार्ड आने पर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ी 150 से अधिक महिला सदस्यों ने शादी का निमंत्रण पत्र समझकर उसे डाउनलोड कर लिया। इसके बाद एक-एक करके उनके फोन का व्हाट्सएप हैक हो गया।

किसी का अन इंस्टॉल हो गया तो किसी का फोन पे का पिन बदल गया। इतना ही नहीं शातिर साइबर ठगों ने महिलाओं को ऐसे लिंक भेजें जिससे कॉलिंग फंक्शन के सिवाय फोन में कोई भी सिस्टम काम ही नहीं कर रहा था। साइबर ठगी की पता चलते ही इस ग्रुप से जुड़ी महिलाओं ने एक-दूसरे को फोन कर कर शादी के इस इनविटेशन कार्ड को डाउनलोड नहीं करने को कहते हुए बैंक जाकर अपने अकाउंट को भी फ्रिज करवाया ताकि साइबर ठग उनके अकाउंट से रुपए नहीं निकाल सके। बाद में यह एप फोन से रिमूव हुआ।

महिलाओं ने दी ये जानकारी

महिला मंडल ग्रुप की मेंबर रीना जैन ने कहा कि दो दिन पूर्व मैं सुबह अपने किचन में काम कर रही थी। इसी दौरान हमारे फ्रेंड के व्हाट्सएप ग्रुप में शादी का इनविटेशन आया। मुझे लगा की ललिता जी ने किसी को शादी का कार्ड भेजा है। मैं उस समय लिंक पर क्लिक करने वाली थी कि इसी बीच हमारे ग्रुप में मैसेज आ गया यह लिंक फर्जी है। उनके परिवार में कोई शादी नहीं है और हम लोगों ने आपस में सूचना देखकर इस लिंक पर क्लिक नहीं करने के लिए आगाह किया और हम साइबर ठगी से बच गए।

एक अन्य महिला ललिता खमेसरा ने बताया कि दीपावली से ठीक पहले 16 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर उनकी फ्रेंड के नंबर से शादी का एक इनविटेशन कार्ड का लिंक आया था। उन्होंने इस लिंक को क्लिक किया तो ओपन नहीं हुआ। इसके बाद वह सो गई। उसी रात को 3:00 बजे के आसपास उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आया। उन्होंने नींद में ध्यान नहीं दिया। जब वह सुबह उठी तो उनके मोबाइल से उनका व्हाट्सएप अन इंस्टॉल हो चुका था। ललिता ने कहा कि सुबह जब उन्होंने अपनी बेटी से इस बारे में बात की तो उसने फोन चेक किया। पता चला कि उसके फोन पे का पिन बदल दिया गया और उसके एसबीआई अकाउंट से रुपए ट्रांसफर करने की कोशिश की गई थी मगर एसबीआई बैंक सिक्योरिटी सिस्टम के चलते उनके बैंक से रुपए ट्रांसफर नहीं हो सके और वह ठगी से बच गई। उस समय उनका अकाउंट में 1 लाख 50 हजार रुपए थे। उन्होंने तुरंत बैंक जाकर अपने सारे पैसे निकाल लिए।

पुलिस ने लोगों से की ये अपील

भीलवाड़ा साइबर थाने के प्रभारी आरपीएस अधिकारी उदय सिंह चुंडावत ने बताया कि भीलवाड़ा साइबर थाने में एक जनवरी से 31 अक्टूबर तक 12 एफआईआर  व 169 कंप्लेंट मिली है।  जिस पर कारवाई करते हुए प्रदेश भर में भीलवाड़ा साइबर थाने ने साइबर फ्रॉड पर कारवाई करते हुए 2 करोड़ 10 लाख 663 रुपए रिफंड करवाए। जहां भीलवाड़ा साइबर थाना खुलने के बाद आज तक अनपढ़ व्यक्ति के साइबर ठगी होने की कोई भी शिकायत नहीं मिली है।

साइबर थाना प्रभारी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके मोबाइल के व्हाट्सएप और अन्य ग्रुप में जब एपीके फाइल में शादी का निमंत्रण कार्ड या कुछ और आए तो डाउनलोड न करें। अगर गलती से आपने एपीके फाइल को डाउनलोड कर दिया तो तुरंत कंप्यूटर या लैपटॉप से जीमेल, आईडी के पासवर्ड चेंज करने के साथ ही व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम व फेसबुक आईडी के पासवर्ड नये जनरेट करें। एपीके फाइल डाउनलोड होने पर आपका फोन हैंगिंग हो जाएगा और सारा सिस्टम साइबर हैकर्स के पास चला जाता है जिससे फोन पर अकाउंट डेटा लीक होने की भारी संभावना रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *