अयोध्या दीपोत्सव: 30 लाख दीयों से जगमगाएगी राम की नगरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

0
ayodhya deep

अयोध्या। राम की नगरी दीपोत्सव के लिए तैयार है। राम की पैड़ी के 58 घाटों पर करीब 30 लाख दीयों की सजावट पूरी कर ली गई है। दीपोत्सव की इस भव्य तैयारियों के साथ ही शहर में सुरक्षा के भी अभूतपूर्व इंतज़ाम किए गए हैं।

पूरी अयोध्या को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। हर प्रवेश बिंदु पर बैरिकेडिंग, चेकिंग और CCTV कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की गई है। संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है ताकि श्रद्धालुओं का अनुभव सुरक्षित और सहज रहे।

एसएसपी अयोध्या गौरव ग्रोवर ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को 18 जोन और 42 सेक्टरों में बाँटकर सुरक्षा प्रबंधन किया गया है। हर जोन की निगरानी के लिए एएसपी स्तर के अधिकारी, जबकि सेक्टरों में सीओ और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे।

सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की नौ कंपनियाँ, आरएएफ की तीन कंपनियाँ, 15 एएसपी, 35 डीएसपी, 450 निरीक्षक/उप निरीक्षक और लगभग 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। ड्रोन और सीसीटीवी के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

दीपोत्सव के दौरान 18 से 20 अक्टूबर तक यातायात में बदलाव (रूट डायवर्जन) भी लागू रहेगा। साकेत पेट्रोल पंप से आम वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा — केवल प्रशासनिक वाहन और वॉलंटियर को अनुमति होगी। वहीं गोंडा से आने वालों के लिए पुराना सरयू पुल भी अस्थायी रूप से बंद रहेगा।

इस बार दीपोत्सव सिर्फ प्रकाश का पर्व नहीं, बल्कि भव्यता और अनुशासन का संगम बनने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *