लोक गायिका मैथिली ठाकुर करोड़ों की संपत्ति की मालकिन

0
Maithili Thakur

दरभंगा। लोकप्रिय लोक गायिका मैथिली ठाकुर अब सियासत के मंच पर उतर चुकी हैं। भाजपा ने उन्हें अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है। नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में मैथिली ठाकुर ने करोड़ों की संपत्ति का ब्यौरा दिया है।

दाखिल किए गए विवरण के अनुसार, मैथिली ठाकुर के पास 1.80 लाख रुपये नकद, दो करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के वाहन और आभूषण, तथा लगभग 1.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उन्होंने वर्ष 2022 में 47 लाख रुपये मूल्य की भूमि भी खरीदी थी।

मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के उरेन गांव की रहने वाली मैथिली ठाकुर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज से बीए की डिग्री हासिल की है। उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।

अलीनगर सीट पर शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन कुल 13 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। नामांकन के बाद मैथिली ठाकुर ने कहा, “अलीनगर को आदर्शनगर बनाना मेरा संकल्प है — इसे पूरा करना ही मेरा लक्ष्य है।”

गौरतलब है कि मैथिली ठाकुर इस चुनाव में बिहार की सबसे कम उम्र की प्रत्याशी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *