जीएसटी धमाका ऑफर, टीवी- फ्रिज पर छूट

0

दीवाली नहीं, दशहरा नहीं, ये है जीएसटी धमाका ऑफर। जी हां फ्रिज, टीवी जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना है तो ये शानदार मौका है। इनपर 40 फीसदी तक छूट मिल रही है।

नीतू को लग रहा है जैसे लॉटरी लग गई। 55 हजार का फ्रिज और 11 हजार की छूट। इतनी खुश हैं कि एक सामान लेने आई थीं, दो- दो लेकर जा रही हैं।

दरअसल जीएसटी से पहले कारोबारियों ने क्लीयरेंस सेल लगा दी है। जरा देखिए किस चीज पर कितनी छूट मिल रही है। एलजी अपने उत्पादों पर 20 फीसदी तक की छूट दे रहा है। पैनासोनिक हर खरीद पर कुछ न कुछ गिफ्ट दे रहा है। इलेक्ट्रॉनिक स्टोर चेन विजय सेल्स और क्रोमा में तो 30 फीसदी तक छूट मिल रही है। कई डीलर एलईडी टीवी पर 40 फीसदी, फ्रिज पर 20 और एसी पर 15 से 25 फीसदी छूट दे रहे हैं। ऐसे ही लुभावने आफर लैपटॉप और माइक्रोवेव पर भी हैं।

इलेक्टॉनिक उत्पादों पर एक्साइज और वैट लगा कर अभी कुल 23 फीसदी तक टैक्स है। लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद इन सामानों पर 28 फीसदी टैक्स लगेगा। ऐसे में दुकानदार पुराना स्टॉक जल्द से जल्द निकाल लेना चाहते हैं।

आम तौर पर इलेक्ट्रानिक उत्पादों पर कंपनियाँ दीवाली के समय पर भारी डिस्काउंट आफर करती हैं लेकिन जीएसटी के चलते इस बार बाजार में इस समय आफरस की भरमार है। क्योंकि जीएसटी लागू होने के बाद इलेक्ट्रानिक उत्पाद मंहगे हो जायेंगे लिहाजा ग्राहक भी इन ऑफर का भरपूर लाभ उठाने में जुट गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *