नई दिल्ली
अगले साल अप्रैल से आपकी जेब में 100 रुपये का नया नोट आ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजर्व बैंक 100 रुपये के नई डिजाइन के करंसी नोट प्रिंट करने वाला है। आरबीआई रिपोर्ट में कहा गया है कि नए 200 रुपये के नोट की प्रिंटिंग पूरी होने के बाद रिजर्व बैंक 100 रुपये के नए नोट प्रिंट करना शुरू करेगा।

कुछ बैंकों ने एटीएम कंपनियों को 200 रुपये के नोट एटीएम मशीन में फिट करने की टेस्टिंग करने को कहा है। 200 रुपये के नए साइज के नोट फिट करने के लिए मशीन में कुछ बदलाव करने पड़ते हैं। पिछले साल नोटबंदी के बाद भी बैंकों ने 500 और 2000 रुपये के नोट मशीन में फिट करने के लिए कई बदलाव किए थे जिसे रीकैलिब्रेशन कहते हैं। 200 रुपये के नए नोट इस साल अगस्त में छपना शुरू हुए थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, 200 रुपये के नोट सिस्टम में डालने के लिए करीब 6 महीने का वक्त लगेगा। 200 रुपये का नोट निकालने से पहले भारत में 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 500 और 2000 रुपये के नोट छपते थे। अगस्त में आरबीआई ने 200 रुपये का नोट भी लॉन्च किया था। इसके अलावा 50 रुपये के नोट भी नए लुक और सिक्यॉरिटी फीचर के साथ प्रिंट करना शुरू किया था।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: