नयी दिल्ली, डिजिटल मैपिंग करने वाली कंपनी मैपमाईइंडिया ने नौ दिसंबर को शुरू होने वाले अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 1,000-1,033 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी का 1,040 करोड़ रुपये का आईपीओ नौ दिसंबर को खुलेगा और 13 दिसंबर को बंद होगा। हालांकि एंकर निवेशकों के लिए बोली की प्रक्रिया आठ दिसंबर को होगी।

आईपीओ में कंपनी अपने प्रवर्तकों एवं मौजूदा शेयरधारकों के पास स्थित 10,063,945 शेयरों की ही पेशकश करेगी। रश्मि वर्मा के पास 42.51 लाख शेयर, क्वालकॉम एशिया पैसिफिक के पास 27.01 लाख शेयर और जेनरिन कंपनी के पास 13.7 लाख शेयर हैं। बाकी 17.41 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री अन्य शेयरधारकों की तरफ से की जाएगी।

फिलहाल इस कंपनी में प्रवर्तक रश्मि वर्मा की हिस्सेदारी 35.88 फीसदी और राकेश कुमार वर्मा की हिस्सेदारी 28.65 फीसदी है।

सार्वजनिक निर्गम में अगर शेयरों की बिक्री ऊपरी मूल्य दायरे पर होती है तो 1,039.6 करोड़ रुपये मिलने की संभावना है।

निर्गम में आधे शेयरों को पात्र संस्थागत निवेशकों , 15 प्रतिशत शेयरों को गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है जबकि 35 प्रतिशत शेयर खुदरा निवेशकों के लिए रखे गए हैं।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: