एलआईसी (LIC) के शेयरों में इस हफ्ते ज्यादा दबाव देखने को मिल सकता है। इसकी वजह यह है कि एंकर इनवेस्टर्स के लिए 30 दिन का लॉक-इन पीरियड सोमवार को खत्म हो रहा है। LIC के शेयरों में पहले ही इसके इश्यू प्राइस से 25% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। सोमवार को LIC के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 677.45 रुपये के स्तर पर आ गए हैं। एलआईसी के शेयरों का इश्यू प्राइस 949 रुपये था।

एंकर इनवेस्टर्स ने खरीदे हैं बीमा कंपनी के 5.93 करोड़ शेयर
एंकर इनवेस्टर्स ने LIC का आईपीओ ओपन होने से एक दिन पहले ही बीमा कंपनी के करीब 5.93 करोड़ शेयर खरीदे थे। एंकर इनवेस्टर्स सोमवार, 13 जून 2022 से एलआईसी के शेयर ओपन मार्केट में बेच सकते हैं। पिछले 9 सेशंस में LIC के शेयरों में गिरावट आई है। बीमा कंपनी के शेयर 837 रुपये से गिरकर शुक्रवार, 10 जून 2022 को 709.70 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। एनालिस्ट्स का मानना है कि एलआईसी के शेयरों में और करेक्शन हो सकता है। मार्केट्स एक्सपर्ट्स के मुताबिक, लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद पहले दिन बनाया गया लो-लेवल, बीमा कंपनी के शेयरों के लिए सपोर्ट के रूप में काम कर सकता है।

5 दिन में आई 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के शेयरों में पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। 7 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में LIC के शेयर 762.70 रुपये के स्तर पर थे। 13 जून 2022 को बीएसई में कंपनी के शेयर 677.45 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, पिछले एक महीने में एलआईसी के शेयरों में 22.56 फीसदी की गिरावट आई है। 17 मई 2022 को बीएसई में LIC के शेयर 875.45 रुपये के स्तर पर थे, जो कि 13 जून 2022 को 677.45 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *