उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लि0 के माध्यम से सेवा प्रदाता कंपनी के कर्मी के रूप में सरकारी विभागों, उपकर्मो में जो अभ्यर्थी रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं तो वो नीचे दी गयी प्रक्रिया को अपनाएं

आवेदन की प्रक्रिया :

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को वेबसाइट के माध्यम से Ragistration (पंजीकरण) करना होगा |
  • रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा जिसको भविष्य के लिए सुरक्षित करना होगा|
  • रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होने के बाद अभ्यर्थी फीस का भुगतान (Pay Fees) पेज पर जायें और शुल्क जमा करें|
  • संबंधित विभाग में मैनपॉवर आपूर्ति के सापेक्ष UPSIC द्वारा कंपनी को कार्यादेश मिलने के पश्चात् पंजीकृत अभियार्थियों में से आवश्यक योग्यता के अनुसार अभ्यार्थियो का चयन किया जायेगा|
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया करने के उपरांत भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट (Application Printout) अवश्य लें|

उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के बारे में
उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लि0 (UPSIC) कंपनी कानून अधिनियम 1956 के अंतर्गत पंजीकृत हुई हैए जिसकी स्थापना 1958 में हुई है द्य सभी अभ्यर्थियों को सूचित करना है की विभिन्न विभागों में सभी प्रकार के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अभ्यर्थियों को यूपीएसआईसी द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पंजीकृत होना आवश्यक है। पंजीकृत अभ्यर्थियों में से समय समय पर अर्ह अभ्यर्थियों की नियुक्ति यूपीएसआईसी के माध्यम से सेवा प्रदाता कंपनी के कर्मी के रूप में यथावश्यकता चयन कर दी जाएगी।

 

उपरोक्त कंपनियों को उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिव के मैनपॉवर आउटसोर्सिंग योजना को क्रियान्वित करने हेतु सेवा प्रदाता की श्रेणी में वेंडर के रूप में इमपैनल किया गया है।

About The Author

23 thoughts on “UPSIC लाया रोजगार के नये अवसर

  1. Sir mujhe job ki argent jaroorat hai sir pl. Bats digiye mo. 8954982549

  2. Sir iti kiya h copa tread se koi job ho to batana
    Mo no 6393463561

  3. I want a job please help me, in Shahjahanpur ( ward boy )

  4. Sar mai ek saririk viklang student hu pls sar koi job mil jayegi kya sar mai B.A 2013 me Pass kiya aur ccc 2014 me kiya hun my mobile number 8532893

  5. Sar kya uttar pradesh sachivalay me bharti ho gai hai ki nahi agar hogi to pls jarur batana sar

  6. सर चतुर्थ श्रेणी मे आयु 18से 45 करके भर्ती प्रारम्भ कीजिए क्या income department Mein chaturth Shreni ki bharti hona hai

Leave a Reply

%d bloggers like this: