नयी दिल्ली, एप के जिए टैक्सी बुकिंग सेवा देने वाली कंपनी ओला के मौजूदा निवेशक समेत कई निवेशकों ने उसे नयी पूंजी की पेशकश की है। सूत्रों के मुताबिक इनकी योजना कंपनी में एक अरब डॉलर तक का निवेश करने की है।

घरेलू बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति के लिए प्रतिद्वंदी अमेरिकी कंपनी उबर के साथ अंधाधुध होड़ में लगी ओला अपने टैक्सी बुकिंग एवं खाना डिलीवरी प्लेटफार्म का विस्तार कर रही है। कंपनी ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड एवं ब्रिटेन जैसे अन्य बाजारों में भी तेजी से बढ़ने का प्रयास कर रही है।

नाम ना जाहिर करने की शर्त पर कई सूत्रों ने बताया कि कई निवेशक बेंगलुरू की इस कंपनी में निवेश करने के इच्छुक हैं। इसमें उसकी मौजूदा निवेशक सॉफ्टबैंक शामिल है। वे निवेशक कंपनी में 80 करोड़ से एक अरब डॉलर तक निवेश करने के इच्छुक हैं।

उन्होंने बताया कि हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बातचीत शुरू नहीं हुई है। वहीं ओला और सॉफ्टबैंक ने इस संबंध में भेजे गए मेल पर टिप्पणी करने से मना कर दिया है।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: