नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपनी हॉरर मिनी सीरीज़ घोल लॉन्च की है. इस मिनी सीरीज़ में राधिका आप्टे और मानव कौल अहम भूमिका में हैं. लेकिन इसे देखने के लिए आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन होना ज़रूरी है. अब अगर आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो भी चिंता की बात नहीं. आपकी हॉरर की डोज़ यू-ट्यूब से भी पूरी हो सकती है. यू-ट्यूब की मस्ट वॉच हॉरर फिल्मों की लिस्ट यहां है-

महल (1949)
कहा जाता है कि 1949 में आई फिल्‍म महल बॉलीवुड की पहली हॉरर फिल्‍म थी. मधुबाला और अशोक कुमार स्‍टारर इस फिल्‍म को लोगों ने बेहद पसंद किया था. आज भी ये हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा डरावनी फिल्मों में शामिल है.

https://www.youtube.com/watch?time_continue=2&v=4rci3rttF6Q

बीस साल बाद
सर ऑर्थर कानन डायल की कहानी ‘द हाउंड ऑफ बास्करविल’ से प्रेरित बताई जाने वाली ये फिल्म सन 1962 में रिलीज हुई थी. ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी थी. फिल्म में वहीदा रहमान, मदन पुरी और बिस्वजीत मुख्य भूमिका में थे. फिल्म के लिए शकील बदांयूनी ने गाना भी लिखा कहीं दीप जेल कहीं दिल. इस गाने के लिए लता मंगेशकर को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.

https://www.youtube.com/watch?v=hzzLfS-EH5E

रात
रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म सन 1992 में आई थी. अब इसे एक एडल्ट क्लासिक माना जाता है. फिल्म में रेवती, अनंत नग और ओम पुरी मुख्य भूमिका में थे.

https://www.youtube.com/watch?v=kcJIlJar5xQ

पुरानी कब्र
हॉरर फिल्म पुरानी कब्र सन 1998 में रिलीज हुई थी. इसे के.आई. शेख ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में मोहन जोशी, हरीश पटेल, जैक गॉड, ज्योति राणा और किरण कुमार मुख्य भूमिका में थे.

https://www.youtube.com/watch?v=9EJNzkc0Kzw

अंधेरा
1975 में आई हॉरर फिल्म अंधेरा को श्याम और तुलसी रामसे ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में डर की डोज के अलावा म्यूजिक भी काफी अच्छा था. इसके गाने कुछ तो समझो आती है किसलिए जवानी, हुस्न और शराब का जो रिश्ता है काफी चर्चा में रहे थे.

https://www.youtube.com/watch?v=no07LzXIzbo

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: