NSS की 75वीं वर्षगांठ पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

0
nsso 23

लखनऊ, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (NSS) की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह वर्षभर चलने वाला उत्सव जनवरी से अक्टूबर 2025 तक मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य NSS की देश निर्माण में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को जन-जन तक पहुँचाना तथा सांख्यिकीय जागरूकता को प्रोत्साहित करना है।
इस वर्षगांठ का थीम है —
“राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण – एक गौरवशाली अतीत से विकसित भारत के लिए एक आशाजनक भविष्य।”

इसी श्रृंखला में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय कन्या महाविद्यालय, अलीगंज, लखनऊ के सहयोग से दिनांक 23 सितम्बर को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच, विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण एवं राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षणों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना था।

प्रतियोगिता में 17 महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के कुल 49 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी निबंधों का मूल्यांकन क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा गठित एक त्रि-सदस्यीय समिति द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे —

प्रथम पुरस्कार – तेजस्वनी चक्रवर्ती, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय कन्या महाविद्यालय, लखनऊ

द्वितीय पुरस्कार –  प्रगति, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय कन्या महाविद्यालय, लखनऊ

तृतीय पुरस्कार – ओम मिश्रा, लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज, लखनऊ

पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता डॉ. सुचिता गुप्ता, उप-महानिदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ ने की। उन्होंने विजेताओं को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सुश्री अंशिका बाजपेई, सहायक निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ, डॉ. विशाल प्रताप सिंह, सहायक प्रोफेसर, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय कन्या महाविद्यालय, तथा क्षेत्रीय कार्यालय के लगभग 50 अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने NSS के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा को रेखांकित करते हुए कहा कि सांख्यिकीय सर्वेक्षण देश के विकास की दिशा तय करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *