रक्षाबंधन पर बहनों को योगी सरकार का तोहफा, यूपी रोडवेज बस में तीन दिन तक यात्रा मुफ्त, नहीं लगेगी टिकट

yogi-1754290502

लखनऊ: रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में बड़े धूम धाम से मनाया जाता है। रक्षाबंधन से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। हर बार की तरह इस बार भी योगी सरकार ने यूपी रोडवेज बसों में बहनों की यात्रा को तीन दिन तक के लिए मुफ्त कर दिया है। रक्षाबंधन के मौके पर यह सुविधा 8 अगस्त को सुबह 6 बजे शुरू होगी और 10 अगस्त की रात 12 बजे तक चालू रहेगी। दूसरी भाषा में कहेंतो 8 अगस्त से लेकर 10 अगस्त के बीच यूपी रोडवेज बसों में माताओं-बहनों की यात्रा फ्री होगी। यूपीएसआरटीसी (उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम) और नगरीय बस सेवा की जितनी भी बसें होती हैं, उन सभी में महिलाओं को फ्री ट्रैवल का मौका मिलेगा।

इस संबंध में सोशल माीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Yogi Adityanath Office(@myogioffice) हैंडल से एक पोस्ट भी साझा किया गया है। पोस्ट में कहा गया है, “रक्षा बंधन के अवसर पर आगामी 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक UPSRTC की बसों व नगरीय बस सेवा की बसों में माताओं-बहनों हेतु निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था रहेगी। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में बसें चलाई जाएं। नगरीय क्षेत्रों में कहीं भी जाम की स्थिति न होने पाए।

हिंदु धर्म में रक्षा बंधन का पर्व बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना गया है। इस साल यह 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। मान्यता है कि भाई की कलाई पर बंधी राखी उसकी रक्षा करती है और भाई भी अपने बहन की रक्षा का प्रण लेता है।