UPSI-2016 में पदों की संख्‍या बढ़ाने के अभ्‍यर्थियों ने मुख्यमंत्री को लिखा खुला पत्र

0

सेवा में,

मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश सरकार

विषय:- उत्‍तर प्रदेश पुलिस उप निरीक्षक भर्ती-2016 में भर्ती बोर्ड द्वारा की गयी देरी के कारण अंतिम चरण के लिए चयनित सभी लगभग 6500 अभ्‍यर्थियों की समस्‍याओं से अवगत कराने एवं पदों की संख्‍या बढ़ाने के सम्‍बन्‍ध में।

महोदय,

अवगत कराना है कि…..

  1. उत्‍तर प्रदेश में पुलिस उप-निरीक्षक की अंतिम पूर्ण भर्ती 7 वर्ष पूर्व 2011 में हुई थी।
  2. जिसके बाद वर्तमान में प्रचलित भर्ती प्रक्रिया की विज्ञप्ति 2015 में आई थी जो कि रद्द करके वर्ष 2016 में 2707 पुरुष एवं 600 महिला कुल 3307 पदों के लिए दोबारा विज्ञप्ति आई और अब 2.5 वर्ष से अधिक समय के बाद भी पूरी नहीं हो पायी है।
  3. इस भर्तीकी परीक्षा जुलाई-2017 में करायी गयी जो कि निरस्‍त करदी गई थी,5 माह की प्रतीक्षा के बाद पुन: दिसम्‍बर 2017 में ऑनलाइन माध्‍यम से परीक्षा पूर्ण हुई।
  4. जिसके बाद भर्ती बोर्ड द्वारा जनवरी से मार्च तक तीन बार वेबसाइट पर उत्‍तर कुंजी उपलब्‍ध करायी गई जिसमे भी त्रुटियॉं पाई गयी तथा बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों से आपत्तियां मांगी गयी।
  5. इस कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा में कुल 7500 अभ्‍यर्थियों के पास होने की सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी।
  6. भर्ती बोर्ड द्वारा शुद्ध उत्‍तर कुंजी दिए बिना मई माह में लिखित परीक्षा का परिणाम नोर्मलाइज करके बिना प्राप्‍तांक बताये घोषित किया गया जिसमें 11091 अभ्‍यर्थियों को पास किया गया।
  7. जून माह के अंत मे DV/PST कराने के बाद 01 जुलाई से 40 डिग्रीसे अधिक तापमान कीभीषण गर्मी में शारीरिक परीक्षा प्रारम्‍भ हुई जिसमेंगर्मी एवं उमस के कारण बहुत अधिक संख्‍या में अभ्‍यर्थी हॉस्पिटल पहुंचे एवं कुछ अभ्‍यार्थियों की मृत्‍यु तक हो गई।
  8. पिछले 2.5 वर्षों से लगातार अभ्‍यर्थी शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक परीक्षा की कठिन तैयारी में लगे रहे।
  9. इस भर्ती प्रक्रिया में लगभग 630932 अभ्‍यर्थीयों ने आवेदन किया था।
  10. परीक्षा के अंतिम चरण में लगभग 6500 अभ्‍यर्थी ही सफल हो पाए है जो कि कुल आवेदित अभ्‍यर्थियों का मात्र 1% (प्रतिशत) है, और कुल पदों की संख्‍या के लगभग दो गुना हैं।
  11. अब अंतिम परिणाम आने वाला है जिसमें 3307 अभ्‍यर्थियोंके चयनित होने के बाद लगभग आधे अभ्‍यर्थी बाहर हो जाएंगे। जिसमें अधिकांश परीक्षा मे मागें जाने वाली आयु के पूर्ण होने के कारण अगली परीक्षा में सम्मिलित भी नहीं हो पाऍंगें।
  12. वर्तमान समय में भी प्रदेश में पुलिस बल की भारी कमी की बात समाचार पत्रों में प्रकाशित होती रहती है। जिसमें 10 हजार सेअधिक उप निरिक्षकके पदों का रिक्ति होना ज्ञात हुआ है।
  13. माननीय उच्‍चतम न्‍यायलय के आदेशानुसार प्रत्‍येक वर्ष रिक्‍त उपनिरिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करान सुनिश्चित किया गया था। तथा सरकार के आश्‍वासन के अनुसार प्रत्‍येक वर्ष 5 हजार उपनिरिक्षकों की भर्ती करान सुनिश्चित किया गया था।

अत: महोदय से अनुरोध है कि सभी अभ्‍यर्थियों के भविष्‍य को देखते हुए एवं उत्‍तर प्रदेश पुलिस में उप-निरीक्षकों की अत्‍यधिक कमी को देखते हुए इस भर्ती प्रक्रिया में पदो की संख्‍या 3307 से बढ़ाकर चयनित सभी लगभग 6500 कुशल अभ्‍यर्थी को अंतिम परिणाम में चुनने की कृपा करें। जिससे समस्‍त सफल, परिश्रमी एवं योग्‍य अभ्‍यर्थियों का चयन हो सके।

आपकी महान कृपा होगी।

प्रार्थी

समस्‍त अभ्‍यर्थी उत्‍तर प्रदेश उपनिरिक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा-2016

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *