राजस्थान में 11 पाकिस्तानी नागरिक हिरासत में
बीकानेर (राजस्थान), राजस्थान के अनूपगढ़ शहर में पिछले दो दिनों में बिना आवश्यक अनुमति के यात्रा कर रहे 11 पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आज बताया कि श्रीगंगानगर जिले में स्थित अनूपगढ़ शहर की सीमा पाकिस्तान से लगती है।
सहायक सब इंस्पेक्टर (अनूपगढ़) पूरन सिंह ने कहा कि कल रात अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन पर पांच पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। वे कथित तौर पर अपने रिश्तेदारों से मिलने आए थे। हालांकि हिरासत में लिये गये पांच लोगों के पास हरिद्वार का वीजा था।
अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा मुहैया करायी गयी सूचना के मुताबिक इलाके में विभिन्न स्थानों से आज छह अन्य पाकिस्तानियों को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि सभी 11 पाकिस्तानी नागरिकों से राजस्थान पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही है।
