मॉनसून सीजन में गिले कपड़ों को मिनटों सुखाने का जानें आसान तरीका; घर ले आएं ये सस्ता डिवाइस

Trick to dry wet clothes in the rain: मॉनसून सीजन में लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसमें एक आम समस्या गिले कपड़ों सुखाने की होती है। धूप न निकलने के कारण कपड़े जल्दी सूख नहीं पाते। वहीं, कई दिनों तक कपड़ों के गिले रहने से बदबू भी आने लगती है। ऐसे में हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके गिले कपड़ों को मिनटों में सुखा देगा।
दरअसल, Electric Clothes Dryer नाम के डिवाइस की इन दिनों बाजार में बड़ी डिमांड है, जोकि कम जगह में भी गिले कपड़ों को तेजी से सुखा सकता है। इस डिवाइस के अंदर कपड़े हैंगर की तरह लटका दिए जाते हैं, जहां मशीन के अंदर से गर्म हवा से कुछ ही मिनटों में कपड़े सूख जाते हैं। इस कमाल के गैजेट का इस्तेमाल बरसात के साथ-साथ सर्दियों में भी किया जा सकता है। इसका पोर्टेबल डिजाइन इसे और ज्यादा खास बना देता है और इसमें बिजली की खपत भी कम होती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बाजार में इस समय कई तरह के Electric Clothes Dryer मौजूद हैं, लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर इनकी कीमत 2,000 से 5,000 रुपये के बीच है। आप Amazon, Flipkart जैसे प्लेटफॉर्म से भी इसे ऑर्डर कर सकते हैं। इस डिवाइस को छोटे घरों और अपार्टमेंट्स के लिए भी परफेक्ट माना गया हैं जहां धूप नहीं आती या बालकनी नहीं होती है।