बांदा। कोआपरेटिव बैंक इंप्लाइज यूनियन की बैठक प्रधान कार्यालय परिसर में संपन्न हुई। जिसमें बोनस भुगतान की मांग छायी रही। सचिव/मुख्य कार्य पालक अधिकारी को दिए गए पत्र में कहा गया कि बोनस का भुगतान न हुआ तो 2 नवंबर से कलमबंद हडताल की जाएगी।
रविवार को शहर स्थित बांदा डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय में कोआपरेटिव बैंक इंप्लाइज यूनियन की बैठक आयोजित हुई। जिसमें मांगों पर चर्चा के साथ ही तीन सूत्रीय मांगपत्र बैंक के सचिव को भी प्रेषित किया गया। अध्यक्ष अनिल कुमार भास्कर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 का लंबित बोनस का भुगतान 31 अक्टूबर तक कराया जाए। इस संबंध में कई बार लिखित व मौखिक निवेदन किया जा चुका है। यदि भुगतान नहीं हुआ तो 1 नवंबंर को घेराव फिर इसकेबाद 2 नवंबंर को कलमबंद हडताल का निर्णय बैठक में लिया गया है। इसी प्रकार पुनरीक्षित वेतनमान के एरियर का भुगतान अवकाश दिवस में बैंक द्वारा जारी निर्देर्शों के अनुसार शाखा व बैंक के जो कार्य किए गए हैं उनका भी भुगतान किया जाए। मंत्री चंद्रशेखर चैरसिया, शिवप्रताव मिस्त्री, रामबाबू पांडेय, सुरेश कुमार अग्निहोत्री, कीर्ति कुमार आदि मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: