लखनऊ। समाज सेविका आरती पाल ने शनिवार को गोमती नगर स्थित श्रीराम ग्लोबल स्कूल प्रांगण में वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड 2001 का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख समाजसेवी व गणमान्य महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम की आयोजक व एपी ऑर्गेनाइजेशन की आरती पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार के साथ साथ समाज में अपनी अहम भूमिका निभाकर अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी व समाजवादी पार्टी की अपर्णा यादव बिष्ट व कैबिनेट मिनिस्टर बृजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक रही। कार्यक्रम में महिलाओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर दोनों मुख्य अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के अवसर पर समाजसेवियों में मोना बेकर विनीता प्रसाद आसिफा अहमद संगीता सिंह साधना जग्गी राखी सिंह सीमा राय कृतिका राय डिंपल दत्ता हेमा खत्री समेत 51 महिलाओं को सम्मानित किया। यह प्रोग्राम महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए किया गया। ताकि महिलाएं घर के साथ-साथ समाज में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके कार्यक्रम की आयोजक आरती पाल ने कहा कि महिलाओं को सम्मान देकर उन्हें खुद सम्मानित महसूस हो रहा है और आगे भी वह इस तरह के आयोजन करती रहेंगी।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: