नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएसी और अग्निशमन विभाग में बंपर वैकेंसी हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार सब इंस्पेक्टर, पीएसी में प्लाटून कमांडर और अग्निशमन विभाग में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9534 पदों को भरा जाना है. पुलिस में जाने के की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है.

UP Police SI पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू की जाएगी.

एसआई के पद पर नियुक्ति के बाद कई तरह की सुविधाओं के साथ सातवें वेतन आयोग के अनुसार आकर्षक सैलरी पैकेज मिलेगा. आइए देखते हैं सब इंस्पेक्टर पद का सैलरी ब्रेकअप.

यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर का वेतनमान
पे बैंड- 9300-34800/-
ग्रेड पे – 4200/-
डीए और एचआरए- 13500/-
कुल सैलरी- 27900-104400/-
कटौती- 4000- 24000/-
इन हैंड सैलरी- 24000- 80400/-

महंगाई भत्ता और मकान किराया भत्ता
महंगाई भत्ता और मकान किराया भत्ता (DA और HRA) की गणना बेसिक सैलरी के अनुसार की जाती है. डीए बेसिक सैलरी का 12 प्रतिशत होता है. जबकि मकान किराया भत्ता बेसिक सैलरी का 24 प्रतिशत होता है. कुल सैलरी में से टैक्स और पीएफ सहित कई तरह की कटौती भी होती है. इसके अलावा निजी तौर पर प्रत्येक कर्मचारी द्वारा विभिन्न निवेश और सेविंग्स से सैलरी में अंतर आ जाता है.

एसआई भर्ती परीक्षा के लिए  टिप्स
-तैयारी की शुरुआत कठिन और अधिक समय लेने वाले विषयों जैसे मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड के भाग से करें.
-पिछले वर्षों में हुई परीक्षाओं के प्रश्नों को सॉल्व करें.
-बार-बार मॉक टेस्ट दें, इससे अपने कमजोर एरिया को समझने में मदद मिलेगी.
-परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है, ऐसे में परीक्षा के दौरान सभी प्रश्न अटेंप्ट करें.
-अभी से तैयारी शुरू कर दें, इसके लिए एक प्रॉपर प्लान बनाएं.
-अभी से बनाए गए प्लान को आखिर तक फॉलो करें, उसे बार-बार बदलें नहीं.

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: