नई दिल्ली: Railtel IPO: शेयर बाजार निवेशकों के लिए एक और कमाई का मौका लेकर आया है. IRCTC और IRFC के बाद भारतीय रेलवे से जुड़ी एक और कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन का आईपीओ आज यानी 16 फरवरी को ओपन हो गया है आप 18 फरवरी तक इसमें पैसा लगा सकते हैं. रेलटेल का शेयर बीएसई और एनएसई दोनों इंडेक्स पर लिस्ट होगा. इसमें सरकार अपनी 27 फीसदी हिस्सेदारी यानी 8.7 करोड़ शेयर बेच रही है. आइए आपको बताते हैं कि इस IPO में आपको पैसा लगाना चाहिए या नहीं…

निवेशकों को क्या करना चाहिए?
कंपनीन की डेट फ्री बैलेंसशीट को देखते हुए हर ब्रोकरेज हाउस ने इस इश्यू में निवेश करने की सलाह दी है. इसके अलावा कंपनी का वैल्युएशन भी काफी अच्छा है. कंपनी की करीब 66 फीसदी आमदनी टेलीकॉम सेक्टर से होती है. इसके अलावा बाकी हिस्सा रेलवे और दूसरी परियोजनाओं से आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *