लखनऊ। आर्यावर्त बैंक शाखा रकाबगंज के नवीन परिसर का उद्घाटन गुरूवार को बैंक के चेयरमैन एसबी सिंह ने किया। इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक राजेन्दप्रसाद एवम लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक संजीव श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
ग्राहकगण में व्यापर मण्डल के शीर्ष नेता गुरनाम सिंह गुप्ता युवा व्यापार मण्डल सें अरविंद तिवारी लखनऊ डिग्री कॉलेज के संस्थापक अहमद रजी एवम अनेक गणमान्य ग्राहक मौजूद थे।
इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष एसबी सिंह ने सभा के संबोधन भाषण में कहा कि बैंक और ग्राहक एक दूसरे पर आधारित हैं परस्पर विश्वास और रिश्ते ही आर्यावर्त बैंक की पूँजी हैं आर्यावर्त बैंक प्रदेश के 26 जिलो में अपनी 1367 शाखाओं के जरिए समाज के आर्थिक उन्नयन एवम स्वावलंबन के कार्य में लगी हुई हैं।
महाप्रबंधक राजेन्द्रप्रसाद ने नवीन परिसर की आवश्यकता के साथ ग्राहक सुविधा हेतु बैंक की प्रतिबद्वता पर प्रकाश डाला।
क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि ये बैंक आप ग्राहको का है आपसे ही हम हैं आपको कोई दिक्कत हो आप प्रबंधक से या मुझसे सम्पर्क करें।
शाखा प्रबन्धक अली मुज्तर ने शायराना अंदाज में सभा को संबोधित किया
मनोज कक्कड़ वरिष्ट प्रबन्धक ने बैंक और ग्राहक के अटूट रिश्ते की व्याख्या की। मंच संचालन क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी आरऐ शर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *