नई दिल्ली. भारत में कोविड-19 (Covid-19) के 12 लाख से ज्यादा केस हो गए हैं. बुधवार को कोरोना वायरस के अब तक के सबसे ज्यादा मामले आए. 24 घंटे में 45,720 नए मरीज मिले हैं और 1129 मरीजों की जान गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 12 लाख 38 हजार 635 कंफर्म केस हैं. इनमें से 4 लाख 26 हजार 167 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 29 हजार 861 मरीजों की जान गई है. वहीं, अब तक 7 लाख 82 हजार 606 मरीज रिकवर हो गए हैं.

महाराष्ट्र में बुधवार को 10 हजार से ज्यादा केस आए हैं. पुणे में सबसे ज्यादा 3606, जबकि मुंबई में 1310 नए मामले सामने आए. पुणे में अब 63,351 और मुंबई में 1 लाख 4 हजार 678 मरीज मिल चुके हैं. सांगली में 22 जुलाई की रात 10 बजे से 30 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं, यूपी में कोरोना संक्रमितों के बढ़ने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जुलाई महीने के अब तक के 22 दिनों में 32677 रोगी मिल चुके हैं. छह मार्च से 30 जून तक प्रदेश में सिर्फ 23,070 मरीज ही मिले थे.

ICMR द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को भारत में कोरोना के 3,50,823 टेस्ट किए गए. इसी के साथ देश में कोरोना की टेस्टिंग का आंकड़ा 1,50,75,369 पहुंच गया है. भारत में अभी कोरोना के 4,26,167 केस एक्टिव हैं.

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने बुधवार को बताया कि राज्य में अभी तक विभिन्न सुरक्षा बलों और पुलिस के 167 जवानों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव पी. पार्थिबन ने बताया कि इन 167 में से भारत तिब्बत सीमा पुलिस के 54, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 32-32, सीमा सड़क कार्य बल के 16 जवान शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इनके अलावा राज्य पुलिस के 31 और असम राइफल्स के दो जवान भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को छह और मौत दर्ज की गयीं, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 583 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में अब तक के सबसे अधिक रिकॉर्ड 961 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 32,334 हो गयी है जिनमें से 8387 रोगियों का उपचार चल रहा है.

गुजरात के सूरत जिले में एक दिन में सबसे अधिक 256 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार को 11,128 हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सूरत में एक दिन में सबसे अधिक 19 रोगियों की मौत भी हुई है, जिसके बाद जिले में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 503 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि 201 नए मामले शहर से जबकि 55 मामले ग्रामीण इलाकों से सामने आए हैं.

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (4,100,875), ब्राजील (2,231,871) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में दूसरे/तीसरे नंबर पर बनी हुई है

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: