केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए मूल या संशोधित इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा एक महीने और बढ़ा दिया है। आईटीआर दाखिल करने के लिए अब नई समयसीमा 31 जुलाई 2020 है। इसके साथ ही पैन-आधार लिंक करने की अंतिम समयसीमा को भी अब 31 मार्च 2020 कर दिया गया है।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) ने बुधवार को नोटिफिकेशन जारी करके आईटी एक्ट के तहत छूट पाने के लिए निवेश की समयसीमा को भी 31 मार्च 2020 तक के लिए बढ़ा दिया है। यानी अब कोई भी टैक्सपेयर पिछले वित्त वर्ष में टैक्स छूट पाने के लिए 31 जुलाई 2020 तक कर छूट के विभिन्न निवेश साधनों में निवेश करके छूट पा सकता है।
सीबीडीटी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2019- 20 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा को भी 30 नवंबर 2020 तक के लिए पहले ही बढ़ा दिया गया है। इस प्रकार आयकर की जो रिटर्न 31 जुलाई 2020 या 31 अक्टूबर 2020 तक भरी जानी थी उन्हें अब 30 नवंबर 2020 तक दाखिल किया जा सकता है। इसके साथ ही कर आडिट रिपोर्ट सौंपने की समयसीमा को 31 अक्टूबर 2020 तक बढ़ा दिया गया है।
सीबीडीटी ने कहा कि छोटे और मध्य वर्ग के टैक्सपेयर्स को राहत देने के मकसद से 1 लाख रुपए तक की टैक्स देनदारी पर सेल्फ असेसमेंट टैक्स पेमेंट की अंतिम तारीख भी 30 नवंबर 2020 तक बढ़ा दी गई है। सीबीडीटी ने साफ किया है कि एक लाख रुपए से अधिक देनदारी वाले टैक्सपेयर्स के लिए समयसीमा नहीं बढ़ाई गई है।
Thanhk yyou for the auspicious writeup. It in fact was a amusement account it.
Look advanced tto more added agreeable from you! However, howw ccan we communicate?
I would likoe too thank yyou for thhe efforts yoou have put iin pennming this website.
I am hoping tto vieww thhe same high-grade blog polsts fro
yoou in the future as well. In fact, yor creative
writing abilities has motivaterd me too get my very own site now 😉