ललितपुर

जनपद के समस्त दिव्यांगजनो एवं उनके कल्याण के लिए कार्यरत व्यक्तियों/संस्थाओं आदि के लिए विकलांग (दिव्यांग) प्रमाण पत्र बनाये जाने, ट्राई साईकिल/व्हीलचेयर/बैसाखी/छड़ी, बुजुर्ग दिव्यांगो के चलने फिरने के लिए रोलेटर एवं कान की मशीन तथा दिव्यांग बच्चों के लिए ब्रेल स्लेट, छोटी व्हीलचेयर एवं शैक्षिक किट, कुष्ठ रोगियों के लिए ए0डी0एल0 किट, मस्तिष्क से दिव्यांगो के लिए विशेष कुर्सी इत्यादि उपकरणों को वितरित करने हेतु उनके चिन्हांकन/पंजीकरण, पोलियो के कारण 0-24 आयुवर्ग के पैरो से विकलांगजनो के ऑपरेशन हेतु एवं उनके चिन्हांकन/पंजीकरण हेतु तथा निःशुल्क आधारकार्ड बनाये जाने आदि के लिए प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शिविरों का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक किया जाएगा। दिनांक 12.06.2017 को विकास खण्ड बिरधा के सामुदायिक भवन में बिरधा एवं नगर पंचायत पाली के दिव्यांगो के लिए, दिनांक 14.06.2017 को महरौनी विकास खण्ड के सामुदायिक भवन में विकास खण्ड महरौनी एवं नगर पंचायत महरौनी के दिव्यांगो के लिए, दिनांक 16.06.2017 को विकास खण्ड मड़ावरा के सामुदायिक भवन में विकास खण्ड मड़ावरा के दिव्यांगो के लिए, दिनांक 19.06.2017 को विकास खण्ड बार के सामुदायिक भवन में विकास खण्ड बार के दिव्यांगो के लिए तथा दिनांक 21.06.2017 को विकास खण्ड जखौरा के सामुदायिक भवन में विकास खण्ड जखौरा के दिव्यांगो के लिए, दिनांक 23.06.2017 को विकास खण्ड तालबेहट के सामुदायिक भवन में विकास खण्ड तालबेहट एवं नगर पंचायत तालबेहट के दिव्यांगो के लिए तथा दिनांक 26.06.2017 को नवीन तहसील ललितपुर में नगर पालिका ललितपुर के दिव्यांगो के लिए दिव्यांग शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इन शिविरों में दिव्यांगजनो को आय प्रमाण पत्र (तहसील द्वारा निर्गत न होने पर विधायक/नगर पंचायत अध्यक्ष/बी0डी0ओ0/ग्राम प्रधान आदि द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र), जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, विकलांग प्रमाण पत्र एवं आधारकार्ड (यदि उपलब्ध हो तो) आदि की मूल प्रति तथा छायाप्रतियां तथा विकलांगता को प्रदर्शित करते हुए दो फोटोग्राफ साथ में लाना आवश्यक है।
जिन दिव्यांगजनो को अपने आधारकार्ड भी बनवाने हैं वह अपना कोई एक पहचान पत्र (वोटर आई0डी0, बैंक पासबुक, राशनकार्ड इत्यादि) लेकर आयें। किसी अन्य जानकारी हेतु दिव्यांगजन मोबाइल नम्बर 9958310075 अथवा 8299566298 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: