देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने बड़ी राशि के होम लोन को भी सस्ता कर दिया है। बैंक ने एलान किया कि अब 75 लाख रुपये से ज्यादा के होम लोन पर ब्याज दरें 0.10 फीसदी घट जाएंगी। इस कटौती के बाद बैंक के 75 लाख रुपये से ज्यादा के होम लोन पर न्यूनतम दर होगी 8.55 फीसदी। एसबीआई की ये नई दर 15 जून से लागू होगी। पिछले 2 महीने में बैंक ने ब्याज दरों में दूसरी बार कटौती की है। इसके पहले अप्रैल में भी बैंक ने होम लोन पर ब्याज दरें 0.25 फीसदी घटाई थीं। क्रेडिट पॉलिसी में होम लोन पर रिस्क वेटेज कम होने के बाद एबीआई ने ब्याज दरों में राहत दी है।

इस कटौती के बाद 75 लाख रुपये से ज्यादा के होम लोन पर एसबीआई की दरें एचडीएफसी के बराबर आ गई हैं। एचडीएफसी भी 8.55 फीसदी पर ही 75 लाख से ज्यादा का होम लोन दे रहा है। हालांकि देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक का ये लोन अभी इन दोनों खिलाडियों से महंगा है। 75 लाख रुपये से ज्यादा का होम लोन आईसीआईसीआई बैंक 8.70 फीसदी पर देता है। इस कटौती के बाद एसबीआई की होमलोन दर घटकर 8.55-8.60 फीसदी हो गई है।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: