लखनऊ, उत्तर प्रदेश में गणतंत्र दिवस परंपरागत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।

राजधानी लखनऊ में 71 वें गणतंत्र दिवस पर परंपरागत रूप से परेड हुई जिसमें सेना, पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों और छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधान भवन के सामने परेड की सलामी ली। इस दौरान परेड पथ पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।

यह परेड चारबाग स्थित रविंद्रालय से शुरू होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर संपन्न हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में आम लोगों ने सड़क के दोनों ओर खड़े होकर परेड देखी। इस दौरान उन्होंने जय हिंद के नारे भी लगाए।

राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्वीट करते हुए कहा कि इस शुभ अवसर पर देश और प्रदेश के सभी नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं। शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग तथा बलिदान से प्राप्त आजादी और देश की एकता तथा अखंडता को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने ट्वीट में कहा कि गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के बलिदान का स्मरण कराने के साथ ही संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति सचेत भी करता है। यह राष्ट्रीय पर्व आत्मचिंतन करने व महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर प्रदान करता है।

इस बीच, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि परेड में सेना, पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों के अलावा विभिन्न सरकारी विभागों तथा सामाजिक संगठनों ने भी हिस्सा लिया। इस बार गणतंत्र दिवस के आयोजन की थीम राष्ट्रीय एकीकरण, स्वच्छता, पर्यावरण, अविरल गंगा और फिट इंडिया थी।

प्रदेश के अन्य तमाम जिलों से भी गणतंत्र दिवस मनाए जाने की सूचनाएं मिली हैं।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: