जैसलमेर, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिमी सीमा पर अपना ‘ऑपरेशन सर्द हवा’ बृहस्पतिवार से शुरू किया जो 29 जनवरी तक चलेगा।

सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान फ्रंटियर के प्रवक्ता उपमहानिरीक्षक मदन सिंह राठौड़ ने बताया कि यह बल का सीमाओं की चौकसी और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण अभ्यास है । उन्होंने बताया कि इसमें बल ने अधिकतम जवानों को सीमा पर तैनात किया है और सभी अधिकारियों की भी सीमा पर तैनाती की गई है।

राठौड़ ने बताया कि जवानों को इस अभ्यास के दौरान आधुनिक तकनीकों, नये उपकरणों व हथियारों के इस्तमाल, सीमावर्ती इलाकों में लोगों से सम्पर्क, पुलिस से समन्वय और मुस्तैदी के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा।

बीएसएफ अपना यह ऑपरेशन थार के धोरों में कर रहा है जहां इस समय रात का तापमान अक्सर जमाव बिंदु तक नीचे आ जाता है।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: