आर्मी चीफ बिपिन रावत का कहना है कि भारतीय सेना बाहरी के साथ-साथ आंतरिक खतरों से भी निपटने के लिए बिल्‍कुल तैयार है। समय आने पर ये बात साबित भी हो जाएगी। उन्‍होंने कहा कि भारत ढाई मोर्चे (पाकिस्‍तान, चीन और आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी जरूरतें) पर युद्ध लड़ने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सेना प्रमुख रावत ने कहा है कि भारत मल्टी-फ्रंट युद्ध के लिए तैयार है। हमारे पास प्रतिकूल स्थिति से निपटने के लिए प्रभावी तंत्र उपलब्ध है। उन्‍होंने कहा, ‘हाल ही में प्रधानमंत्री ने बताया भी था कि पिछले चालीस साल में भारत-चीन सीमा पर एक भी गोली नहीं चली है।’

आर्मी चीफ ने साथ ही कहा कि जम्मू-कश्मीर में जल्दी ही हालात सुधरेंगे। उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में हालात में सुधार होगा।’ जनरल रावत ने पाकिस्तान पर राज्य के युवाओं को सोशल मीडिया के जरिए भटकाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके कश्मीर के युवाओं को भटका रहा है, उन्‍हें झूठी जानकारी देता रहा है। में गलत सूचना फैला रहा है।’

जनरल रावत ने कहा कि सेना आधुनिकीकरण की तैयारी भी साथ-साथ ही कर रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उन्‍होंने ये मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा, ‘हम आधुनिकीकरण का मुद्दा सरकार के सामने उठाते रहते हैं और अभी सेना के शस्त्रागार को अपग्रेड किया जा रहा है।’ जनरल रावत ने बताया कि हम भारतीय सेना में 30 प्रतिशत आयुध पुराने पड़ चुके हैं, 40 प्रतिशत पुराने होने वाले हैं और 30 प्रतिशत आधुनिक हैं। हम इन सबके बीच संतुलन बनाकर चलते हैं।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: