सरकार दे रही बड़ा डिस्काउंट

नॉन एंकर इन्वेस्टर्स के लिए ये 28 से 30 नवंबर तक खुला रहेगा

रिटेल निवेशकों को 4.5 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा

सरकार CPSE एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) का तीसरा चरण लाने जा रही है. रिलायंस निपॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट (RNAM) इसको लॉन्च करेगा. नॉन एंकर इन्वेस्टर्स के लिए ये 28 से 30 नवंबर तक खुला रहेगा. सीपीएसई ईटीएफ में 11 सरकारी कंपनियां होगी और सरकार की इससे 8000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. रिटेल निवेशकों को 4.5 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा.

सीपीएसई ईटीएफ के बारे में रिलायंस निपॉन एएमसी के ईडी और सीईओ संदीप सिक्का ने कहा कि इससे विनिवेश को रफ्तार मिलेगी. सीपीएसई ईटीएफ में कोल इंडिया, आईओसी, NTPC, आरईसी, पीएफसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑयल इंडिया, एनएलसी इंडिया और SJVN शामिल हैं. वहीं गेल, कंटेनर कॉर्प और इंजीनियर्स इंडिया सहित तीन कंपनियों के निकलने से CPSE इंडेक्स में स्टॉक्स की संख्या मौजूदा 10 से बढ़कर 11 हो गई है. तीन कंपनियों को इंडेक्स से इसलिए निकाला गया है कि इनमें सरकार के विनिवेश प्रोग्राम का टारगेट पूरा हो गया है.

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: