नई दिल्ली, दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को ‘डेस्टिनी’ के साथ 125 सीसी क्षमता के स्कूटर बाजार में प्रवेश किया है।

देश की पहले नंबर की दोपहिया वाहन कंपनी ने डेस्टिनी के दो मॉडल पेश किए हैं। इनकी शोरुम पर कीमत 54,650 और 57,500 रुपये है। बाजार में इनका मुकाबला सुजुकी एक्सेस 125, होंडा एक्टिवा और ग्रेजिया एवं टीवीएस एनटॉर्क से होगा।

हीरो मोटोकॉर्प के वैश्विक उत्पाद योजना प्रमुख मालो ला मेसन ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ स्कूटर बाजार में उच्च क्षमता इंजनों वाले मॉडलों की मांग बढ़ रही है। 125 सीसी श्रेणी का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और चालू वित्त वर्ष में इस श्रेणी में 75 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई है।’’

उन्होंने कहा कि इसलिए 125 सीसी श्रेणी हमारे लिए महत्वपूर्ण है। 125 सीसी स्कूटर बाजार में प्रति माह एक लाख इकाई बिकने का अनुमान है।

कंपनी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मंगलवार से डेस्टिनी की बिक्री शुरू कर देगी जबकि देशभर में अगले तीन से चार हफ्तों में यह स्कूटर बिकने लगेगा।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: