ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन पर 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ सेल का आयोजन किया जा रहा है। सेल शुरू होने से पहले ऐमजॉन इंडिया पर प्राइम सब्सक्राइबर्स को ‘अर्ली ऐक्सेस’ मिलेगा। ऐमजॉन प्राइम मेंबर्स के लिए सेल 9 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। इस सेल में ऐमजॉन प्राइम सब्सक्राइबर्स को शानदार डील और ऑफर्स का फायदा नॉन-प्राइम मेंबर्स से पहले ही मिल जाएगा। ऐमजॉन इंडिया पर 6,000 रुपये से ज्यादा की खरीदारी प्रीपेड ऑर्डर के जरिए करने पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, एसबीआई बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड यूजर्स को भी 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। ऐमजॉन पे के साथ नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर्स जैसे फायदे भी मिलेंगे। ऐमजॉन स्मार्टफोन्स, स्मार्ट डिवाइसेज़ की खरीद पर लुभावने ऑफर दे रही है। जानें टॉप 10 ‘Prime Early Access Deals’ के बारे में…

ऐपल आईफोन X (64 जीबी) ऐमजॉन सेल में 69,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ऐमजॉन फोन पर 7,777 रुपये में नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर कर रही है। इसके अलावा ग्राहक एसबीआई क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकेंगे।

वनप्लस 6टी के लॉन्च से पहले कंपनी ने वनप्लस 6 पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया है। इसके अलावा फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी मिलेगा।

फ्लैगशिप सैमसंग गैलेक्सी एस9 (64 जीबी) सेल में 62,500 रुपये की जगह 42,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी है। फोन को 4,777 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। इसके अलावा एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी है।

वीवो वी9 प्रो के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज को 19,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन इसे सेल में 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। 2,998 रुपये हर महीने की किश्त के साथ नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है।

शाओमी रेडमी वाई2 का 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट सेल में छूट के बाद 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा 1,833 रुपये प्रति महीने के साथ नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर है।

वनप्लस 6टी स्मार्टफोन 30 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा। इच्छुक ग्राहक फोन को सेल में प्री-बुक कर सकते हैं और 1,490 रुपये की कीमत वाले वनप्लस ईयरफोन्स मुफ्त पा सकते हैं। इसके अलावा 500 रुपये कैशबैक भी मिलेगा।

शाओमी मी टीवी प्रो 32 इंच और 49 इंच सीरीज़ को फ्लैश सेल में 9 बजे से 14,999 रुपये में खरीदने का मौका होगा।

ऑनर प्ले के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 21,999 रुपये की जगह 18,999 रुपये में खरीदने का मौका होगा। फोन को 2,11 रुपये प्रति महीने पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा एक्सचेंज करने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा।

ऐमजॉन फायरटीवी स्टिक को सेल में 2,799 रुपये में खरीदने का मौका होगा।

ऐमजॉन एको डॉट के तीसरी जेनरेशन डिवाइस को 2,999 रुपये की कीमत में खरीदने का मौका होगा।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: