लखनऊ, उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आज कहा कि सरकार शहरी क्षेत्रों में नि:शुल्क ‘स्मार्ट मीटर’ लगाने जा रही है। शर्मा ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा, ‘हम शहरी क्षेत्रों में नि:शुल्क स्मार्ट मीटर लगाने जा रहे हैं। उपभोक्ताओं को इसके लिए कोई कीमत नहीं देनी होगी क्योंकि पूरी लागत सरकार वहन करेगी ।’ उन्होंने एक सदस्य के सवाल के जवाब में बताया कि हमारी गांवों में प्रीपेड मीटर लगाने की योजना है। शहरों में 2022 तक स्मार्ट मीटर लगाये जाएंगे। शर्मा ने बताया कि दोनों ही मीटरों की खरीद की जा रही है। पहले चरण में हम 40 लाख स्मार्ट मीटर लगाएंगे और कार्य नवंबर से शुरू होगा।

 

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: