मुंबई, तुर्की की मुद्रा लीरा के डूबने का असर दुनियाभर में पड़ा है और घरेलू मुद्रा रुपया भी इससे अछूती नहीं है। शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त बनाने के बाद रुपया आज डॉलर के मुकाबले घटकर 70.09 पर पहुंच गया। यह इसका ऐतिहासिक रिकॉर्ड निम्नस्तर है।

तुर्की के आर्थिक संकट से फिर एक बार वैश्विक मंदी आने का डर है जिसका असर दुनियाभर के बाजारों पर देखा जा सकता है। इसने विश्व स्तर पर निवेशकों के रुख को प्रभावित किया है और वह डॉलर को एक सुरक्षित निवेश के तौर पर देख रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि तुर्की लीरा का संकट पिछले हफ्ते से लगातार बना हुआ है। कल रुपया डॉलर के मुकाबले 69.93 के स्तर पर पहुंच गया था जो कल तक का उसका निम्नस्तर था।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: