शिमला, हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों पर रातभर भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से प्रशासन को शिमला, कांगड़ा और सोलन समेत कई जिलों में स्कूलों को बंद करना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कुछ इलाकों में भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन के कारण कई सड़कों को बंद कर दिया गया।

मौसम विभाग ने कल तक भारी बारिश की आशंका जतायी है, हालांकि उन्होंने बताया कि उसके बाद बारिश में कमी आयेगी। मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला द्वारा मुहैया कराये गये आंकड़े के मुताबिक, पोंटा साहिब में 239 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि सुजानपुर तिहरा में 238 मिलीमीटर बारिश हुई है।

सुबह 8.30 बजे तक मंडी (235 मिमी), पालमपुर (212 मिमी), शिमला (172.6 मिमी), धर्मशाला (142.8 मिमी) बारिश दर्ज की गई। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि किन्नौर के रुतुरांग में भूस्खलन की वजह से सांग्ला-कर्चम मार्ग को बंद कर दिया गया।

शिमला में, फेज-3, कंगनाधार में भूस्खलन की वजह से एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। कांगड़ा जिले के भी भूस्खलन के कारण कई सड़कों को बंद किया गया। इसके अलावा भूस्खलन की वजह से चांबा जिले के पंजपुला में सड़क को बंद कर दिया गया।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: