मुंबई, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी के साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के बयान से शेयर बाजारों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 221.76 अंक की बढ़त के साथ 37,887.56 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।

आईएमएफ ने कहा है कि भारत अगले कुछ दशकों तक वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिये वृद्धि का स्रोत बना रहेगा और विश्व अर्थव्यवस्था में यह उस स्थिति में पहुंच जायेगा जहां चीन रहा है। हालांकि उसने अर्थव्यवस्था में और ढांचागत सुधारों पर जोर दिया है।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 60.55 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 11,400 अंक के ऊपर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से पूंजी प्रवाह बने रहने तथा घरेलू संस्थागत निवेशकों की ताजा लिवाली से शेयर बाजारों में तेजी रही।

कारोबारियों के अनुसार पहली तिमाही में कंपनियों के बेहतर परिणाम तथा अमेरिकी शेयर बाजारों के अब तक के नये उच्चस्तर की तरफ बढ़ने से निवेशक धारणा को बल मिला। तीस शेयरों वाले सेंसेक्स की शुरूआत सतर्कता के साथ हुई और एक समय यह 37,931.24 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। अंत में 221.76 अंक या 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ अब तक के नये रिकार्ड स्तर 37,887.56 अंक पर बंद हुआ।

इससे पहले, छह अगस्त को सेंसेक्स रिकॉर्ड 37,691.89 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 60.55 अंक या 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,450 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ।

शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल 314.83 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 319.90 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘हल्की शुरूआत के बाद एफआईआई प्रवाह बढ़ने और उम्मीद के अनुरूप कंपनियों के तिमाही परिणाम से बाजार नई ऊंचाई पर पहुंचा। मजबूत घरेलू कारक परिदृश्य को बेहतर बनाएंगे जबकि तेल तथा रुपये की विनिमय दर में उतार-चढ़ाव से तेजी की चाल धीमी पड़ सकती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख रहा क्योंकि निवेशक अमेरिका और चीन के व्यापार तनाव को लेकर चिंता से सतर्क रुख अपनाना जारी रखेंगे।’’ रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,217.25 रुपये की नईं ऊंचाई पर पहुंच गया। सेंसेक्स के शेयरों में ओएनजीसी का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है। कंपनी का शेयर 2.87 प्रतिशत चढ़ा। लाभ दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक (1.63 प्रतिशत) एसबीआई (1.53 प्रतिशत), एचयूएल (1.33 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (1.25 प्रतिशत) तथा भारती एयरटेल (0.85 प्रतिशत) शामिल हैं।

वहीं दूसरी तरफ मारुति सुजुकी (1.99 प्रतिशत), बजाज आटो (0.96 प्रतिशत), वेदांता (0.90 प्रतिशत), एनटीपीसी (0.57 प्रतिशत), इन्फोसिस (0.47 प्रतिशत) तथा आईटीसी (0.22 प्रतिशत) गिरावट में रहे।

वैश्विक बाजारों में हांगकांग का हैंग सेंग 0.39 प्रतिशत और ताइवान 0.84 प्रतिशत मजबूत हुए जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 1.27 प्रतिशत नीचे आया। यूरो क्षेत्र में शुरूआती कारोबार में फ्रैंकफर्ट का डीएएक्स 0.10 प्रतिशत तथा पेरिस सीएसी 0.09 प्रतिशत नीचे आये। हालांकि, लंदन का एफटीएसई 0.69 प्रतिशत मजबूत हुआ।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: