इटानगर, असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का तैयार प्रारूप प्रकाशित होने के तीन दिन बाद अरूणाचल प्रदेश में छात्रों के सर्वोच्च संगठन ने ‘बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों’ को 15 दिन के भीतर राज्य छोड़ कर जाने को कहा है।

एनआरसी प्रकाशित होने की पृष्ठभूमि में पड़ोसी असम से लोगों के ‘अपने क्षेत्र में घुस’ आने की आशंका जताते हुए ‘ऑल अरूणाचल प्रदेश स्टूडेंट यूनियन’ (एएपीएसयू) ने एक बयान में कहा कि वह ‘गैर अरूणाचलवासियों’ को बाहर निकालने के लिए ‘ऑपरेशन क्लीन ड्राइव’ चलाएगी और राज्य के प्रवेश बिन्दुओं पर नजर रखने में जिला प्रशासन की मदद करेगी।

एएपीएसयू के महासचिव तोबोम दई ने कहा कि असम के एनआरसी प्रारूप में जिनका उल्लेख नहीं हैं वे अवैध प्रवासी भारी संख्या में निर्वासन से बचने के लिए राज्य में प्रवेश करने का प्रयास कर सकते हैं।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: