रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) 10, 50, 200, 500 और 2000 के नए नोट के बाद अब 100 रुपए का नया नोट जारी करेगा। नए नोट का रंग बैंगनी होगा और इस पर वैश्विक धरोहर में शामिल गुजरात की ऐतिहासिक ‘रानी की वाव’ की झलक देखने को मिलेगी। आकार में यह पुराने 100 के नोट से छोटा व 10 के नोट से थोड़ा बड़ा होगा।

ये होंगी खासियतें

* अंकों में 100 नीचे की तरफ लिखा होगा।
* देवनागरी लिपि में 100 बीच में गांधीजी का चित्र के बाईं ओर अंकित होगा।
* मध्य में गांधीजी की तस्वीर होगी।
* माइक्रो लेटर्स में ‘RBI’, ‘भारत’, ‘India’ और ‘100’ लिखा होगा।
* महात्मा गांधी की तस्वीर के दाईं ओर प्रॉमिस क्लॉज होगा और उसके नीचे गवर्नर के साइन होंगे।
* दाईं तरफ ही अशोक स्तंभ होगा।
100 रुपए के नया नोट बाजार में आने के बाद पुराने 100 के नोट चलन में रहेंगे। इस नोट के डिजाइन को अंतिम रूप मैसूर की प्रिंटिंग प्रेस में दिया गया है। इसकी छपाई देवास बैंक नोट प्रेस (बीएनपी) में शुरू हो चुकी है। खबरों के अनुसार मैसूर में जो शुरुआती नमूने छापे गए थे, उनमें विदेशी स्याही का उपयोग हुआ था। देवास नोट प्रेस में देशी स्याही का उपयोग के चलते नमूने से रंग मिलान में परेशानी आई थी जिसे बाद में हल कर लिया गया।
100 रुपए के नए नोट की खूबी यह है कि यह होशंगाबाद के सिक्योरिटी पेपर मिल के स्वदेशी पेपर और स्याही पर छप रहा है। गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने का ऐलान किया था। इसके बाद आरबीआई ने 2000 और 500 रुपए का नया नोट जारी किया था। इसके बाद 50, 10 और 200 के नोट जारी किए गए थे। केंद्रीय बैंक ने कहा कि इस नए नोट के साथ ही पहले से प्रचलित 100 रुपये के नोट की सभी सीरीज पहले की तरह ही मान्य होंगी।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: