इग्नू दे रहा है यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की फ्री कोचिंग, 30 जून तक करें आवेदन

0

इग्नू यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे एससी वर्ग के अभ्यर्थियों को फ्री कोचिंग देगा। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) के अंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने एससी कैटेगरी के यूपीएससी अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 30 जून तक ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 की तैयारी वाले बैच में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम होगा। चयनित अभ्यर्थियों को प्रीलिम्स और मेन दोनों की तैयारी कराई जाएगी।

प्रवेश परीक्षा का आयोजन इग्नू ही करेगा। एग्जाम में जनरल नॉलेज, लैंग्वेज स्किल, रीजनिंग, जनरल एप्टिट्यूड से जुड़े 100 ऑब्जेक्टिव टाइन प्रश्न पूछे जाएंगे।

न्यूनतम योग्यता किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन है। जो स्टूडेंट अभी फाइनल ईयर के एग्जाम देने वाले हैं, वह भी अप्लाई कर सकते हैं लेकिन उन्हें कोचिंग क्लासेज शुरू होने पर अपना पासिंग सर्टिफिकेट जमा करना होगा।

आवेदन करने के लिए एससी वर्ग के स्टूडेंट्स को अपने जाति प्रमाण पत्र की अटेस्टेड कॉपी जमा करनी होगी।

कुल 100 सीटें हैं, जिनमें से 33 सीटें महिला कैंडिडेट के लिए आरक्षित होंगी। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जिन स्टूडेंट्स को चुनेगा, वो सिर्फ एक बार कोचिंग की सुविधा ले सकते हैं, चाहे उनके कितने भी अटेम्प्ट बाकी हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *