पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच तत्काल युद्धविराम पर सहमति

दोहा: कतर की राजधानी दोहा में पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच शनिवार देर शाम हुई अहम बैठक में तनाव कम करने की दिशा में बड़ी पहल हुई है। कतर और तुर्की की मध्यस्थता में आयोजित इस वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने तत्काल युद्धविराम लागू करने पर सहमति जताई है।
कतर के विदेश मंत्रालय ने रविवार सुबह एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि दोनों देशों ने न केवल संघर्ष विराम का निर्णय लिया, बल्कि भविष्य में स्थायी शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए एक साझा तंत्र बनाने पर भी सहमति दी है।
हालांकि, इस समझौते की सफलता को लेकर संदेह बरकरार है, क्योंकि शुक्रवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हवाई हमला किया था, जिसे तालिबान ने युद्धविराम का उल्लंघन बताते हुए कड़ी निंदा की थी।
शनिवार को हुई यह बैठक करीब साढ़े चार घंटे तक बंद कमरे में चली, जिसमें पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक, जबकि अफगान पक्ष से रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब और खुफिया प्रमुख अब्दुल हक वासिक मौजूद रहे।
सूत्रों के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल दोहा में ही रुका रहेगा और रविवार सुबह दूसरे दौर की वार्ता में आगे की रणनीति तय की जाएगी। एक सप्ताह के भीतर तीसरे चरण की वार्ता की भी संभावना जताई गई है।
कई विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह प्रक्रिया जारी रहती है तो यह दोनों देशों के बीच दशकों से चले आ रहे सीमा तनाव को कम करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित हो सकता है।