लगनम स्पिनटेक्स का आईपीओ चार सितंबर को खुलेगा
जयपुर, सूती धागा बनाने वाली कंपनी लगनम स्पिनटेक्स आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए पूंजी बाजार में उतरेगी। कंपनी का आईपीओ चार सितंबर को खुलेगा।
कंपनी के चेयरमैन द्वारका प्रसाद मंगल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि आईपीओ के जरिए 24.60 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। आईपीओ चार सात सितंबर तक खुला रहेगा।
उन्होंने बताया कि कंपनी 125.40 करोड़ रुपये के निवेश से राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक और कारखना लगा रही है। इससे कंपनी की धागा बनाने की क्षमता 16.5 टन से बढ़कर 35.10 टन प्रतिदिन हो जाएगी। कंपनी घरेलू व विदेशी बाजारों में धागे की आपूर्ति करती है।

