एनबीसीसी का मुनाफा पहली तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी का एकल शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़कर 67.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने आज शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका एकल शुद्ध मुनाफा 55.94 करोड़ रुपये रहा था। आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की कुल बिक्री 1,260.55 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,625.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। उसका खर्च भी 1,202.39 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,571.27 करोड़ रुपये हो गया।
