प्रधानमंत्री के नाम खुला पत्रः एडवाइजरी के नाम पर ठगी कर रही इंदौर की रिसर्च कंपनियां
सेवा में,
प्रधानमंत्री
भारत सरकार
152, साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल
नई दिल्ली, पिन कोड-110011
विषयः एडवाइजरी के नाम पर ठगी कर रही इंदौर की रिसर्च कंपनियां।
शेयर ट्रेडिंग में लाखों का मुनाफा देने की सलाह देने के नाम पर इंदौर की रिसर्च कंपनियां देश के निवेशकों से लाखों रूपए की ठगी कर रही हैं। हालिया मामला उत्तर प्रदेश का है। इंदौर की TriFid Research कंपनी ने यूपी एक निवेशक से शेयर ट्रेडिंग में एडवाइज देने के नाम पर एक लाख 18 हजार रूपए वसूल लिए।
उत्तर प्रदेश के निवेशक ने बताया कि वह विगत ढेड़-दो सालों से शेयर मार्केट में शेयर खरीदने और बेचने का काम कर रहे थे। उसी दौरान इंदौर की TriFid Research कंपनी ने उन्हें फोन कर शेयर मार्केट में एफ एन ओ से असानी से पैसा कमाने का तरीके बताए। एडवाइजरी फीस के नाम एक लाख 18 हजार रूपये पर लिए।
इस बीच, जब निवेशक को लगा कि उसकी राशि के मुताबिक न तो कंपनी उन्हें सलाह दे रही है और न ही उन्हें प्रोफिट हो रहा है, जैसा कि उन्हें फोन पर कंपनी के लोगों ने कहा था तो निवेशक ने अपनी राशि वापस मांगी। लेकिन कई बार फोन पर संपर्क होने के बाद भी राशि वापस नहीं की गई।
आखिरकार निवेशक ने सख्ती से बात करनी शुरू की। निवेशक ने कंपनी के पदाधिकारियों को कानूनी कार्रवाई की बात की तो TriFid Research कंपनी ने उनके पैसे वापस करने की बात कहना शुरू कर दिया। इस पर कंपनी के पदाधिकारी डर गए और फोन कर निवेशक को पैसे वापस करने की बात कहने लगे।
महत्वपूर्ण बात यह है कि आए दिन कई छोटे निवेशक TriFid Research जैसी कंपनियों से ठगी का शिकार हो रहे हैं और इंदौर से संचालित हो रहे इस तरह के कारोबार में ठगी की जड़ें गहरी होती जा रही हैं, जिनकी पहुंच दिल्ली तक भी है।
