पेटीएम ने किया बैलेंस टेक्नोलॉजी का अधिग्रहण
नयी दिल्ली, डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम ने आज कहा कि उसने बचत प्रबंधन स्टार्टअप कंपनी बैलेंस टेक्नोलॉजी का अधिग्रहण किया है। सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है।
पेटीएम ने जारी बयान में कहा कि इस अधिग्रहण से उसकी मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को उपयोक्ताओं तथा व्यापारियों का दायरा आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। हालांकि पेटीएम ने सौदे के आकार के बारे में बताने से इनकार कर दिया लेकिन उद्योग सूत्रों ने कहा है कि यह सौदा करीब 20 लाख डॉलर के होने का अनुमान है।
पेटीएम के मुख्य वित्त अधिकारी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुर देवड़ा ने कहा, ‘‘हम बैलेंस टेक्नोलॉजी टीम का पेटीएम में स्वागत कर उत्साहित हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं की वास्तविक भागीदारी के साथ एक शानदार उत्पाद तैयार किया है। हम व्यवस्थित उपभोक्ता अनुभव तैयार करने के अवसर देख रहे हैं, ऐसे में बैलेंस टेक्नोलॉजी की टीम इस यात्रा का अमूल्य हिस्सा होगी।’’ बैलेंस टेक्नोलॉजी की छह सदस्यीय टीम पेटीएम की उत्पाद एवं डिजायन टीम का हिस्सा बनी है।
