22 फरवरी को प्रदर्शित होगी ‘मेंटल है क्या’
मुंबई , राजकुमार राव और कंगना रनौत अभिनीत फिल्म ‘ मेंटल है क्या ’ अगले साल 22 फरवरी को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी। प्रकाश कोवेलमुंडी के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म में राव एक बार फिर ‘ क्वीन ’ की अपनी सह अभिनेती कंगना के साथ नजर आएंगे। ‘ मेंटल …’ का निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स और करमा मीडिया एवं इंटरटेनमेंट कर रही है। निर्माता एकता कपूर ने एक बयान में बताया है कि कंगना और राजकुमार के अभिनय से सजी फिल्म ‘ मेंटल है क्या …’ 22 फरवरी को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।