हरियाणा में महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये

हरियाणा की लाखों महिलाओं के लिए आज 25 सितंबर का दिन काफी खास है। दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना (DDLLY) का मोबाइल एप लॉन्च हो गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचकूला से इस योजना के मोबाइल एप को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही पात्र महिलाओं के खाते में 2100 रुपये आने का रास्ता साफ हो गया है। 1 नवंबर से खाते में पैसा आना शुरू हो जाएगा।
लाडो लक्ष्मी योजना के मोबाइल एप आप ‘पात्रता जांचें’ के विकल्प पर क्लिक करें। यहां पूछे गए सवालों का सही-सही जवाब दें। अगर आप पात्र होंगे तो स्क्रीन पर लिखा हुआ आ जाएगा कि आप इस योजना के आवेदन हेतु पात्र हैं।
महिला या उनका पति कम से कम हरियाणा की 15 साल की निवासी होनी चाहिएमहिला की उम्र 23 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए अभी पहले चरण में महिला के परिवार की आय 1 लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए अगर महिला 9 तरह की पेंशन का लाभ मिल रहा है तो 2100 रुपये नहीं मिलेंगे एक परिवार से 3 महिलाएं भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं। मान लीजिए अगर आपके परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपये तक है और घर में सास-बहू और परिवार की बेटी सभी को इस योजना का लाभ मिल सकता है।
लाडो लक्ष्मी योजना का फॉर्म भरने के बाद लिस्ट में नाम चेक करने के लिए भी आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। मोबाइल एप से रजिस्ट्रेशन करने के बाद वेरिफिकेशन होगी और उसके बाद लिस्ट तैयार की जाएगी। इस दौरान आपको एक रजिस्ट्रेशन आईडी दिया जाएगा। इसके बाद आपके पास मैसेज आएगा कि आपको 2100 रुपये चाहिए या उससे कम राशि की जरूरत है। इस पर रिप्लाई करने के बाद फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी। आप अपने आवेदन की स्थिति मोबाइल एप पर ‘आवेदन की स्थिति’ में जाकर देख सकते हैं।
एक अनुमान के मुताबिक करीब 21 लाख महिलाओं को पहले चरण में 2100 रुपये मिलेंगे। माना जा रहा है कि दूसरे चरण में 1.80 लाख रुपये सालाना आय वाले परिवारों को शामिल किया जा सकेगा। तीसरे चरण में 3 लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों की महिलाओं को शामिल किया जा सकेगा। हालांकि तीसरे चरण के लिए 2028-29 तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
हरियाणा सरकार की लाडो लक्ष्मी योजना – बहनों को हर महीने ₹2100 की सौगात
आज ही प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करें और योजना का लाभ उठाएँ।#Haryana #LadoLaxmiYojana #WomenEmpowerment #NayabSinghSaini pic.twitter.com/CNGOQpC4qw
— DPR Haryana (@DiprHaryana) September 25, 2025
लाडो लक्ष्मी योजना का मोबाइल एप लॉन्च कर दिया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 2100 रुपये वाली योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। यह टोल फ्री नंबर हैं: 0172-880500 1800-180-2231
आज पंचकूला में राज्य स्तरीय समारोह के दौरान मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP ने महिलाओं की आर्थिक व सामाजिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए #DeenDayalLadoLakshmiYojana की शुरुआत की और योजना को सुचारू रूप से लागू करने के लिए विशेष मोबाइल ऐप लॉन्च किया।
‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ के… pic.twitter.com/uJ5N5138Rj
— CMO Haryana (@cmohry) September 25, 2025