नयी दिल्ली: खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज कहा कि भारत में सरकार द्वारा मंजूर वैध बूचड़खानों से होने वाले बीफ के निर्यात में कोई गिरावट नहीं आईहै। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अवैध बूचड़खानों पर हाल की कार्रवाई, उच्चतम न्यायालय के पर्यावरण प्रदूषण को रोकने और लोगों के स्वास्थ्य को संरक्षित करने के आदेश के अनुरूप है। भारत भैंस के मांस का निर्यात करने वाला विशालतम निर्यातक देश है और उसने वर्ष 2016 – 17 में करीब चार अरब डॉलर मूल्य के मांस का निर्यात किया। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में भैंस के मांस का निर्यात 7.62 प्रतिशत घटकर 25 करोड़ 70.6 लाख डॉलर का रह गया था। एक आयोजन के मौके पर बादल ने संवाददाताओं से कहा,  जहां तक मुझे पता है, ‘बीफ के मांस’ का निर्यात वैध स्थानों से होता है क्योंकि गुणवत्ता और मानकों को बरकरार रखना होता है। मुझे आशंका है कि अवैध बूचड़खाने से निर्यात होता भी था या नहीं। ये कहना कि पिछले दो महीने में निर्यात घटा है, वह असत्य है।

About The Author

%d bloggers like this: