कोरोना काल के दौरान रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने रणवीर सिंह की ’83’ को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़कर धमाल मचा दिया था। जिसके बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में बॉलीवुड बनाम साउथ की जंग छिड़ गई थी। हालांकि इस विवाद को बढ़ाया तब मिला जब ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ और ‘आरआरआर’ ने हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार, शाहिद कपूर, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ की फिल्मों को बुरी तरह पछाड़ दिया था। हालांकि यह साउथ सिनेमा ही था, जिसने दो साल से ठप पड़ी फिल्म इंडस्ट्री को डूबने से बचाया है। यही कारण है कि इंडिया बॉक्स ऑफिस ने जनवरी 2022 से लेकर अप्रैल 2022 तक 4002 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।

कैसा रहा पिछले पांच सालों का कलेक्शन
दरअसल, ऑरमैक्स ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जनवरी से लेकर अप्रैल तक इंडिया बॉक्स ऑफिस ने 2018 में 2790 करोड़ रुपये, 2019 में 3,550 करोड़ रुपये, 2020 में 1,982 करोड़ रुपये और 2021 में 1286 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं 2022 में अप्रैल महीने तक कुल 4002 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि इस साल हुई कुल कमाई का 68 फीसदी हिस्सा हिंदी में डब हुई फिल्मों से आया है। वहीं हिंदी सिनेमा का योगदान केवल 32 फीसदी ही रहा है।

टॉप 10 फिल्में
रिपोर्ट में इस बात का खुलासा भी किया गया है कि यश अभिनीत फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। जब तक प्रशांत नील की यह फिल्म सिनेमाघरों में लगी हुई थी तब तक थिएटर्स में 280 ब्रांड्स ने प्रसारण के लिए अपने विज्ञापन दिए हैं। इसके साथ ही ऑरमैक्स ने 2022 में रिलीज हुई फिल्मों की टॉप 10 लिस्ट भी जारी की है। यहां देखिए पूरी सूची…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *