नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज भी वही हो रहा है, जो कई दिनों से हो रहा है. मतलब बाजार लाल है और लगभग सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ में गिरावट देखने को मिल रही है. आज गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 9:41 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 3.18 फीसदी की गिरावट के साथ 1.24 ट्रिलियन डॉलर पर आ गई है. सभी बड़ी करेंसीज़ में गिरावट का दौर जारी है.

Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 1.82% गिरकर $29,263.70 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 3.87% गिरकर $1,962.42 पर पहुंच गया.

2022 में 37 फीसदी से ज्यादा गिरा बिटकॉइन
2022 में अब तक बिटकॉइन की कीमत 37 फीसदी से अधिक गिर चुकी है. 1 जनवरी 2022 को यह करेंसी 46,726 डॉलर पर थी, मगर आज इसने $29,263.70 को छुआ है. आज का लेवल तो 20 अगस्त 2021 के लेवल के भी नीचे चला गया है. 20 अगस्त 2021 को बिटकॉइन में 30 हजार डॉलर से भी नीचे जाकर 29,807 डॉलर तक ट्रेडिंग हुई थी. हालांकि उस गिरावट के बाद बिटकॉइन ने जबरदस्त तेजी दिखाई और 8 नवम्बर 2021 को यह 67 हजार डॉलर तक पहुंच गया था.

किस कॉइन का क्या हाल
-ट्रोन (Tron TRX) – प्राइस: $0.07217, बदलाव: +0.70%
-कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.5188, बदलाव: -7.31%
-बीएनबी (BNB) – प्राइस: $296.75, बदलाव: -1.22%
-एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $29.83, बदलाव: -10.30%
-शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.00001172, बदलाव: -4.73%
-एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.4112, बदलाव: -4.13%
-डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.08476 बदलाव: -4.55%
-सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $51.21, बदलाव: -7.29%
-पोल्कडॉट (Polkadot – DOT) – प्राइस: $9.75, बदलाव: -7.54%

सबसे ज्यादा उछलने वाली क्रिप्टोकरेंसीज़
Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में Bitsubishi (BITSU), Metacyber (METAC), और PAPPAY शामिल रहे. Bitsubishi (BITSU) में पिछले 24 घंटों के दौरान 3696.02% का उछाल आया है. Metacyber (METAC) में 722.97 फीसदी की बढ़त आई है और PAPPAY 363.78 फीसदी उछली है.

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: