TVS iQube: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर के लगातार बढ़ते क्रेज के बीच टीवीएस ने आईक्यूब सीरीज में तीन स्कूटर पेश की है. टीवीएस के मुताबिक आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 140 किलोमीटर की रेंज देता है.

टीवीएस की इलेक्ट्रिक स्कूटर में ढेर सारे फीचर है जिसमें 7 इंच टीएफटी टचस्क्रीन और क्लीन यूआई, इंफिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, वॉइस असिस्ट, टीवीएस आइक्यूब अलेक्सा स्किल सेट आदि शामिल है.

टीवीएस आइक्यूब सीरीज 11 रंग और 3 चार्जिंग विकल्प में तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है. टीवीएस का इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब, टीवीएस आइक्यूब एस और टॉप वेरिएंट टीवीएस आई क्यूब ST में पेश किया गया है.

टीवीएस आइक्यूब और आइक्यूब एस की बुकिंग शुरू है. टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए आप टीवीएस की वेबसाइट पर इसकी बुकिंग करा सकते हैं. टीवीएस की इलेक्ट्रिक स्कूटर के इन दोनों मॉडल की डिलीवरी भी शुरू हो गई है.

TVS iQube के दोनों स्कूटर 33 शहरों में टीवीएस के मौजूदा डीलरशिप पर उपलब्ध हैं. टीवीएस का कहना है कि वह जल्द ही देश के 52 अन्य शहरों में भी आइक्यूब को उपलब्ध कराने जा रही है. इस समय टीवीएस के लोकप्रिय टीवीएस आईक्यूब ST की प्री बुकिंग की जा सकती है. कंपनी टीवीएस आइक्यूब ST की बुकिंग और डिलीवरी शुरू करने संबंधी जानकारी शेयर कर सकती है.

टीवीएस के आईक्यूब एस वेरिएंट की कीमत दिल्ली में ₹108690 है. टीवीएस आइक्यूब की शुरुआती कीमत ₹98564 है.

TVS iQube ST के फीचर
TVS iQube ST में 5.1 kWh बैटरी पैक दिया गया है. TVS iQube St स्कूटर एक बार फुल चार्जिंग पर 140 किमी की रेंज देता है. TVS iQube ST चार नए अल्ट्रा-प्रीमियम रंग में उपलब्ध है और यह 1.5kW फास्ट-चार्जिंग सुविधा के साथ आता है. iQube ST में 32 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज है जिसमें दो हेलमेट रखे जा सकते हैं.

TVS iQube ST में 7इंच टीएफटी टच स्क्रीन के साथ 5वे जॉयस्टिक इंटर एक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, व्हीकल हेल्थ, 4G टेलीमैटिक्स और ओटीए अपडेट जैसे फीचर हैं. TVS iQube ST में मनचाहे थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट और TVS iQube Alexa जैसी खूबियां मिलती हैं. TVS iQube S वेरिएंट 3.4 kWh की टीवीएस मोटर की डिजाइन की गई बैटरी के साथ आता है. iQube ST स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किमी चलता है.

TVS iQube S के फीचर्स
टीवीएस आईक्यूब एस में 7इंच का टीएफटी स्क्रीन दिया गया है, जिसमें इंटरेक्शन, म्यूजिक कंट्रोल, थीम पर्सनलाइजेशन, व्हीकल हेल्थ जैसे फीचर हैं. TVS iQube S चार नए कलर वैरिएंट में पेश किया गया है. TVS iQube S वेरिएंट 3.4 kWh की बैटरी के साथ आता है. TVS iQube S स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किमी की रेंज देता है. टीवीएस आईक्यूब एस में 7इंच का टीएफटी स्क्रीन है, जिसमें इंटरेक्शन, म्यूजिक कंट्रोल, थीम पर्सनलाइजेशन, व्हीकल हेल्थ के साथ प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन के लिए 5 वे जॉयस्टिक दिया गया है. TVS iQube S चार नए कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: