नई दिल्ली: अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के साथ ही अब वहां तालिबान का राज स्थापित हो गया है. जब से तालिबान ने अफगानिस्तान में कब्जा किया है वह लगातार जेल में बंद कुख्यात आतंकियों को रिहा करने में लगा हुआ है. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक अफगानिस्तान की जेल में बन्द ISKP के एक और कुख्यात आतंकी एजाज अहंगर को जेल से मुक्त करवाया गया है.

जेल से रिहा हुआ यह आतंकी जम्मू कश्मीर में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ लड़ता रहा है और आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है. यह आतंकी मूल रूप से यह POK का रहने वाला है लेकिन बीच बीच मे इसमें जम्मू कश्मीर में भी घुसपैठ की और कश्मीर की आजादी के लिए लड़ता रहा है.

बात दे की ISKP के तत्कालीन चीफ हुजैफा पाकिस्तान के ड्रोन हमले मे मारे जाने के बाद ISKP की कमान भारत के खिलाफ़ आतंकी वारदात को अंजाम देने खासकर जम्मू कश्मीर में असलम फारुखी ISKP चीफ जिसे भी अफगानिस्तान की जेल बगराम से रिहा कराया गया. हाल में तालिबान ने ISKP के आतंकी एजाज अहंगर को पाकिस्तान, ISI की शह पर रिहा करवाया है.

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: